Rameswaram Cafe Blast: कोलकाता। शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दावा किया है कि उसने कोलकाता के पास बेंगलुरु (Bengaluru) के रामेश्वरम कैफे विस्फोट के पीछे के मास्टरमाइंड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। Kolkata News
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनआईए ने बेंगलुरु कैफे में कथित तौर पर आईईडी रखने वाले मुख्य आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब और धमाका करने की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के कथित मास्टरमाइंड अब्दुल मथीन ताहा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली इलाके के बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि एनआईए ने कोलकाता के पास फरार आरोपियों का सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है, वे वहां झूठी पहचान बताकर छिपे हुए थे। इस सफलता के पीछे एनआईए को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल पुलिस की राज्य पुलिस एजेंसियों का समर्थन प्राप्त था।
उल्लेखनीय है कि 1 मार्च को व्हाइटफील्ड के रामेश्वरम कैफे विस्फोट में 9 लोग घायल हो गए थे। विस्फोट के बाद, कर्नाटक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उसमें एक संदिग्ध की पहचान की, जिसने विस्फोट को अंजाम देने के लिए टाइमर के साथ एक आईईडी डिवाइस का इस्तेमाल किया था। कुछ दिनों बाद एनआईए ने टोपी, काली पैंट और काले जूते पहने हमलावर की तस्वीर भी जारी की। एनआईए ने हमलावर के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था। Kolkata News
President’s Rule in Delhi Soon: थम जाएगी दिल्ली? लगने वाला है राष्ट्रपति शासन?