केस में फंसाकर 8 लाख ऐंठने के मामले में महिला सहित 2 आरोपी काबू

Jind News
Jind News: सीआईए की गिरफ्त में आरोपी महिला और एक अन्य व्यक्ति

दो महीने पहले दर्ज करवाया था मामला, शिकायतकर्ता व उसके साथी को रुपये लेते सीआईए पुलिस ने किया गिरफ्तार

जींद (सच कहूँ न्यूज)। Jind Crime News: दुराचार के केस में मामले में 8 लाख रुपये की राशि ऐंठने के मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ नरवाना ने एक महिला सहित 2 आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलिंद्र वासी कहसुन व एक महिला के रूप में हुई है। Jind News

गौरतलब है कि 8 जनवरी 2025 को थाना सदर नरवाना में एक महिला ने मनीष वासी कापड़ो के खिलाफ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा में आरोपी मनीष की मां ने उप पुलिस अधीक्षक नरवाना को एक दरखास्त पेश की थी कि रेप का आरोप लगाने वाली महिला उसके परिवार से मामले को रफा दफा करने की एवज में 8 लाख रुपये की डिमांड कर रही है व 1 लाख रुपये आरोपियों द्वारा एडवांस में लिए जा चुके हैं । डीएसपी नरवाना द्वारा मामले की जांच सीआईए प्रभारी नरवाना को सौंपी गई ।

उचाना कलां से किया गिरफ्तार | Jind News

सीआईए टीम ने 8 लाख रुपये के करेंसी नोटों के सीरियल नंबर नोट करके शिकायतकर्ता को सौंप दिए। आरोपियों ने 8 लाख की रकम लेने के लिए शिकायतकर्ता को उचाना कलां गांव में एक परचून की दुकान पर बुलाया। जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से 8 लाख रुपये लिए सीआईए टीम ने रेड कर दी और आरोपी को 8 लाख के करेंसी नोटों सहित मौका पर ही काबू कर लिया। आरोपियों के खिलाफ थाना उचाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनको अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:– Instagram Fraud: इंस्टाग्राम से मोबाइल बेचने का ऑफर देकर ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here