कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Manimajra Firing Case: दो दिन पूर्व गांव मन्नामाजरा में वर्चस्व की जंग को लेकर कैराना के दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष के प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है। हालांकि दोनों गुटों के ‘सरदार’ अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। विगत मंगलवार को क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा में कैराना के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें ग्राम मन्नामाजरा निवासी राकिब, ग्राम जहानपुरा निवासी रिजवान उर्फ चीमा व कैराना के मोहल्ला आलकलां निवासी परवेज उर्फ भाटी घायल हो गए थे। Kairana News
इनमें राकिब व रिजवान उर्फ चीमा के पैर में गोली लगी थी, जबकि परवेज उर्फ भाटी सिर में ईंट लगने से घायल हो गया था। ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में दहशत व्याप्त हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की थी। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए थे। मामले में पुलिस ने दोनों गुटों के 17 नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। गुरुवार को पुलिस ने मामले में नामजद किये गए मुनव्वर निवासी ग्राम मन्नामाजरा व परवेज उर्फ भाटी निवासी मोहल्ला आलकलां को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुनव्वर के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। वहीं, घटना में लिप्त आरोपी राकिब व रिजवान पुलिस हिरासत में उपचाराधीन है। हालांकि दोनों गुटों के सरदार बताए जा रहे कैराना के मोहल्ला भूरा चुंगी निवासी याहिया व मोहल्ला आलकलां निवासी जावेद उर्फ भाटी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मन्नामाजरा में घटित हुए संघर्ष में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– तरनतारन में हेरोइन के साथ नार्को तस्कर गिरफ्तार