Fake Currency : 2.85 लाख रू. की जाली करंसी सहित दो गिरफ्तार

Sirsa News
Sirsa News: कृषि यूनिवर्सिटी का फर्जी एमडी बनकर 20 हजार रुपए ठगने का आरोपी गिरफ्तार

साथियों की मदद से छापते थे नकली नोट, कई शहरों में सप्लाई किए | Malerkotla News

मलेरकोटला (सच कहूँ/गुरतेज जोशी)। Fake Currency: सीआईए स्टाफ ने मलेरकोटला में जाली करंसी छापने व सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते दो आरोपियों को 2 लाख 85 हजार की जाली करंसी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान वैभव सहगल व उप-पुलिस कप्तान (आई) सतीश कुमार की निगरानी में असामाजिक तत्वों के खिलाफ शुरु की गई मुहिम के तहत सफलता मिली। Malerkotla News

जानकारी देते हुए सी.आई.ए. माहोराना के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि एएसआई मोहम्मद हलीम के नेतृत्व में सीआईए की पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर मलेरकोटला से रिशू कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी मलेरकोटला व लखविन्द्र कुमार उर्फ लक्की पुत्र फकीर चन्द निवासी पटियाला को काबू कर उनसे से 2 लाख 85 हजार की जाली करंसी बरामद की। Malerkotla News

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यह दोनों आरोपी अपने और साथियों के साथ मिलकर जाली करंसी छापने व सप्लाई करने का धंधा करते हैं। उन्होंने इससे पहले भी जाली करंसी तैयार कर मलेरकोटला व अन्य शहरों में सप्लाई कर चुके हैं। सीआईए इंचार्ज के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ जाली करंसी छापकर अपने पास रखने व सप्लाई करने के अपराध के तहत थाना सिटी-1 मलेरकोटला में मामला दर्ज गहनता से पूछताछ की जा रही है। Malerkotla News

यह भी पढ़ें:– अवैध माइनिंग के आरोप में दो टिप्पर पकड़े