सूरतगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सूरतगढ़ से भोजेवाला जाने वाली सड़क पर भारत गैस गोदाम के पीछे सुनसान कच्ची सड़क पर मंगलवार को जली हुई अवस्था में मिली मृतक महिला निर्मला कुमावत की हत्या में शामिल दो को गिरफ्तार किया। पुलिस उप अधीक्षक किशन सिंह बिजारणिया ने बताया मंगलवार को जली हुई अवस्था में मिली महिला निर्मला की हत्या की आशंका में दर्ज मुकदमे में सिटी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार,ए एस आई ताराचंद के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम में गठन करके गुप्त सूत्रों और तकनीकी सहायता से मोबाइल कॉल डिटेल के हिसाब से सूरतगढ़ निवासी दर्शन सिंह और गंगानगर निवासी उसके साले राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने सुनियोजित तरीके से सुनसान जगह पर चुन्नी से गला दबाकर पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल चिड़कर आग लगा दी। मृतका निर्मला के दर्शन सिंह के साथ लगभग 8-9 वर्षों से राजनीतिक संबंध चल रहे थे। Suratgarh News
इसी मामले में पैसों के लेनदेन की वजह से दर्शन सिंह पिछले काफी समय से परेशान था, दर्शन सिंह ने अपने साल गंगानगर निवासी राजकुमार उर्फ राजू की सहायता से प्लान बनाकर घटनास्थल के आसपास 2 लीटर पेट्रोल लेकर साले राजकुमार को वहां छुपा दिया और प्लान के अनुसार निर्मल को वहां बुलाकर दोनों ने चुन्नी से गला दबाकर पहचान छुपाने के लिए उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। सिटी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार और ए एस आई ताराचंद की टीमों ने मुखबिर और अज्ञात सूत्रों के अलावा तकनीकी माध्यमों से घटना के खुलासे में सफलता हासिल की। Suratgarh News
यह भी पढ़ें:– खेत गए युवक की धारदार हथियार से हत्या