हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। Hisar News: अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस ने नगर निगम क्लर्क का अपहरण कर नकदी छीनने के मामले में दो आरोपियों अर्बन एस्टेट निवासी अंकुर और अंकित को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते अपहरण किया और क्लर्क को घायल किया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि ागर निगम में क्लर्क के पद पर तैनात लीतानी निवासी मोनू ने अंकुर, अंकित सहित अन्य व्यक्तियों पर उसका अपहरण कर नकदी छीनने के बारे में पुलिस में शिकायत दी थी। उसने बताया कि वह 18 मार्च 2025 को अपने दोस्त के साथ 1 लाख 50 हजार रुपए लेकर जाट कॉलेज के नजदीक एसबीआई बैंक में गया था। Hisar News
तभी अचानक वह अंकुर और अंकित आ गए और उन्होंने उसे जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर ले तोशाम रोड हिसार ले गए। जहां आकाश शिक्षण संस्थान के पास एक और व्यक्ति गाड़ी में बैठ गया। और मारपीट करते हुए उसे लाडवा के खेतों में ले गए और उसके हाथ पाव बांधकर बंधक बनाया व 1 लाख 50 हजार रुपए छीन लिए । बाद में उसे जान से मारने की धमकी दे आधार अस्पताल के पास फेक गए। Hisar News
यह भी पढ़ें:– Faridabad Crime: फरीदाबाद में युवक की पीट पीट कर हत्या