अपहरण कर हत्या करने के मामले में दो आरोपियों गिरफ्तार

Jind News
Jind News: पुलिस की गिरफ्तारी में हत्या के आरोपी

तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर भेजा | Jind News

जींद (सच कहूँ न्यूज)। जीन्द पुलिस (Jind Police) ने गांव पेगा में हुए अपहरण के बाद हत्या के मामले में दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंजीत व जगबीर वासी गांव पेगा के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अलेवा ने बताया कि बीती 7 अक्टूबर को थाना अलेवा में सूचना मिली कि बंटी वासी पेगा लड़ाई झगड़े में लगी चोटों के कारण नागरिक अस्पताल जींद में दाखिल था जिसे रोहतक रेफर कर दिया गया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घायल को उसके परिजन जिंदल अस्पताल हिसार में ले गए हैं। पुलिस ने घायल बंटी की मां सुदेश का ब्यान लिखा जिसमें उसने बताया कि उसके छह बच्चे है। Jind News

जिनमें पांच लडकियां व एक लडका है। 6 अक्टूबर को उसका बेटा बंटी शाम को खाना खाने के बाद घर में सोने के लिये चला गया था। सुबह उठने पर बंटी का मोटरसाईकिल घर के आगे खड़ा मिला तथा बंटी का घर के सामने से अपहरण हुआ मिला। उसके बाद उन्हें पता चला कि बंटी को संदीप उर्फ शिन्डा वासी पेगा के घर के अंदर ले जाकर मारपीट की गई है जिसे डायल 112 अलेवा ले के गई है। अलेवा से बंटी को सरकारी अस्पताल जींद रेफर किया गया है। बंटी के परिजन उसको जिंदल अस्पताल हिसार ले आये। इलाज के दौरान बंटी की मौत हो गई।

बंटी की मां के ब्यान पर आरोपी मंजीत, जगबीर, गुरमेल, सुमित, विनय, सन्दीप की पत्नी, महाबीर की पत्नी, दर्शन की पत्नी, गुरमेल की पत्नी, जगबीर की पत्नी, वजीर व वजीर की पत्नी वासी गावं पेगा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक जीन्द सुमित कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए हत्या के मामले सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए। इसके बाद तुरंत प्रभाव से दो आरोपियों को काबू कर लिया है। जिन्हे अदालत में पेश करके उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया जिस दौरान उनसे गहनता से पूछताछ करके अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगा कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। Jind News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: बाइक और ट्रैक्टर की भिडंत, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here