रेलवे लोको निरीक्षक के साथ लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News
रेलवे लोको निरीक्षक के साथ लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Railway Loco inspector Robbery Case : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन थाना पुलिस ने ड्यूटी पर जा रहे रेलवे लोको निरीक्षक के साथ मारपीट कर गंभीर चोटें मारने व लूट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर पूछताछ व बरामदगी के लिए पीसी रिमांड हासिल किया। थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती सत्येन्द्र कुमार (44) पुत्र दलीप कुमार चन्द्रवंशी निवासी बी-3, वार्ड 14, सैक्टर नम्बर 12, महाप्रज्ञा कॉलोनी, जंक्शन ने आठ जुलाई को पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह रेलवे विभाग में मुख्य लोको निरीक्षक के पद पर हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन लोको लॉबी इंजार्च है। Hanumangarh News

वह आठ जुलाई को सुबह करीब सवा नौ बजे ड्यूटी के लिए घर से अपना बैग जिसमें लैपटॉप, मोबाइल फोन, कागजात व 35 हजार रुपए थे, लेकर पैदल ही रवाना हुआ था। वह पैदल रेलवे स्टेशन की तरफ आ रहा था। अण्डर ब्रिज के नीचे तीन बाइक पर पांच-छह लडक़े मिले। इन सभी ने मुंह ढक रखा था जो उसे देखते ही अपने मुंह पर बंधे कपड़े ठीक करने लगे। वह वहां से आगे निकल गया। वह थोड़ा आगे एआईएन-2 ऑफिस के सामने पहुंचा तो इन तीनों बाइक वालों ने पीछा कर उसे घेर लिया व कहा कि तूं प्रकाश स्वामी, सुरेश पारीक, रामकेश मीणा, अमर सिंह, मोहन लाल सैनी आदि को परेशान करता है। यह कहते हुए इन्होंने लाठी-डण्डों, गंडासी, बर्छा आदि से हमला कर दिया।

ड्यूटी पर जाते समय गंभीर रूप से मारपीट कर की थी लूट

मारपीट से उसके दोनों पैर व सिर पर चोट आई। इन लोगों ने उसका बैग छीन लिया। वह चिल्लाया तो पुल की तरफ से राहगीर व कर्मचारी आदि भागकर आ गए। इनको देखकर यह लोग बाइक पर लोको साइड में भाग गए। मारपीट के दौरान ये लोग आपस में एक व्यक्ति को पंकज नाम से पुकार रहे थे। थाना प्रभारी के अनुसार पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई गजेन्द्र शर्मा को सौंपी गई। विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मानवीय आसूचना, सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी संसाधनों के आधार पर प्रकरण की वारदात को ट्रैस आउट करते हुए पंकज उर्फ गांधी पुत्र कृष्ण कुमार नायक निवासी सुरेशिया, जंक्शन व मनीष पुत्र मामराज जाट निवासी गांव जाखड़ांवाली हाल बीएसएनएल कार्यालय के पास, जंक्शन को गिरफ्तार कर लिया।

इनके अन्य सहयोगी आरोपियों व लूट किए गए माल के सबंध में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में एसआई गजेन्द्र शर्मा, हैड कांस्टेबल राजकुमार सिहाग, नरेश कुमार, कांस्टेबल अमरचन्द, संदीप कुमार, बलदेव सिंह, श्रवण कुमार के अलावा डीएसटी एवं साइबर सैल शामिल रहा। इस वारदात को ट्रैस आउट करने में कांस्टेबल अमरचन्द, श्रवण कुमार व एसपी कार्यालय के साइबर सैल की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News

Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा बीजेपी के चुनाव प्रभारी ने सच कहूँ को दिए इंटरव्यू में किया…