बदमाशों ने गूगल-पे से अपने खातों में ट्रांसफर करवाए पैसे | Kapurthala News
कपूरथला (सच कहूँ न्यूज)। Kapurthala News: कपूरथला में दिनदहाड़े एक निजी बैंक के अधिकारी को बंधक बनाकर उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने उसे धमकाया और फिर गूगल-पे से अपने बैंक खाते में रुपए भी ट्रांसफर करवाए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सिटी थाना में मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान मोहल्ला लाहोरी गेट के अमरजीत सिंह और मोहल्ला मेहताबगढ़ के रहने वाले राजकुमार के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड दौरान उनसे पूछताछ में और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं। Kapurthala News
पुलिस को दी शिकायत में हरियाणा के यमुनानगर निवासी पीड़ित बैंक कर्मी मनजिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह भारत फाइनेंस इंडसइंड बैंक में बतौर रिकवरी अधिकारी है। वह जालंधर, कपूरथला और आसपास के क्षेत्रों में फाइनेंस में दिए रुपए की रिकवरी करता है। घटना वाले दिन 20 जून दोपहर लगभग एक बजे वह बाइक पर सवार होकर कपूरथला एरिया में रिकवरी के लिए गया था। जब वह कपूरथला से रेल कोच फैक्ट्री की तरफ जा रहा तह तभी रास्ते में उसे बाइक सवार दो युवकों ने रोका लिया। दोनों ने जबरदस्ती उससे उसकी बाइक छीन ली और उस पर एक्सीडेंट कर भागने के आरोप लगाने लगे। दोनों आरोपी उससे बहस करने लगे। इसके बाद दोनों आरोपियों ने मनजिंदर सिंह को बंधक बनाकर उसका पर्स और बैग छीन लिया। बैग में कलेक्शन के हजारों रुपए थे। Kapurthala News
दोनों उसे बाइक सहित थाने ले जाने की बात कहकर मोहल्ला मेहताबगढ़ में ले गए। जहां पहले से ही 6 से 7 युवक मौजूद थे। वहां पहुंच कर आरोपियों ने जबरदस्ती मनजिंदर के मोबाइल फोन से अपने बैंक खाते में 2750 रुपए गूगल-पे करवाए। इसके बाद पर्स और बैग से रुपए निकाल लिए और धमकाकर उसे वहां से भेज दिया।
यह भी पढ़ें:– जालंधर उपचुनाव को लेकर सीएम मान ने की बैठक