Cyber Fraud Case: 4.63 लाख की साइबर धोखाधड़ी करने के मामलें में जोधपुर क्षेत्र से दो आरोपी गिरफ्तार

Sirsa News
Sirsa News: पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए धोखाधड़ी के आरोपी।

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Cyber Fraud Case: साइबर थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर गांव ममेरां कलां जिला सरसा के एक व्यक्ति से करीब 4 लाख 63 हजार रुपए की साइबर धोखाधड़ी करने के मामले में दो युवकों को राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र से काबू कर लिया है। जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान मोंटू उर्फ यशपाल निवासी राजीव गांधी कॉलोनी जोधपुर, व आकाश चौधरी निवासी मधुबन डीटीपी नगर जोधपुर,राजस्थान के रुप में हुई है। Sirsa News

थाना प्रभारी ने बताया कि कृष्ण कुमार निवासी ममेरां कलां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास कॉल आई और कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप हमारे टेलिग्राम एप्प से जुड़कर घर बैठे-बैठे लाखों करोड़ो रुपए कमा सकते हो। इसके लिए आपको कंपनी के बताए हुए टास्क को पूरा करना होगा,जैसे ही टास्क पूरा होगा आपके खाते में पैसे आ जाएंगे । कुछ समय बाद मेरे मोबाइल नंबर पर एक टेलिग्राम लिंक आया जैसे ही मैने लिंक को क्लिक किया तो उसमें टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने का विज्ञापन चल रहा था । मैने लालच में आकर 4 लाख 63 हजार रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिया और बाद में पैसा निकालने के लिए वेबसाइट पर आए लिंक को क्लिक किया तो टेलिग्राम एप पूरी बंद हो गया इस प्रकार वह साइबर ठगी का शिकार हो गया। Sirsa News

थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में बीती 12 फरवरी 2025 को साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों को राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र से काबू कर लिए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांरड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर ठगी की राशि बरामद की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Roadways Bus Accident: रोडवेज बस खेत में पलटी, 11 यात्री घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here