फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से 40 लाख निकालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Jind
Jind फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से 40 लाख निकालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जींद (सच कहूं न्यूज) फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से 40 लाख 30 हजार 100 रुपए निकालने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से ठगी किए गए 4 लाख रुपये भी बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वावेल जैन वासी वार्ड नंबर 15 शिव कॉलोनी सफीदों व विवेक वासी वार्ड नंबर 17 सफीदों के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए पिल्लू खेड़ा थाना प्रभारी दिवान सिहं ने बताया कि 17 नवंबर 2021 को प्रवीण कुमार मैनेजर स्टेट बैंक आफ इंडिया की तरफ से थाना में एक शिकायत दी थी जिसमें बताया कि बैंक कर्मचारियों गौरव इन्दौरा व सुशील कुमार द्वारा गैर कानूनी तरीके से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा सफीदों के मृतक खाताधारी सावित्री देवी के खाता सफीदों शाखा से पिल्लूखेड़ा शाखा में तब्दील करके फर्जी कागजात के आधार पर खाता से 40 लाख 30 हजार 100 रुपये फर्जी हस्ताक्षर करके गैर कानूनी तौर से निकाल लिए।

पुलिस जांच के बाद इस मामले में दो आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपियों से दो-दो लाख रुपये बरामद किए। आरोपियों को अदालत में पेश करके उन्हें जिला जेल जीन्द भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here