चुल्हे ठीक करने की आड़ में सिलेंडरों से गैस चोरी करते 2 आरोपी गिरफ्तार

Jalandhar News
Jalandhar News: जालंधर में स्नैचिंग में शामिल तीन लोग गिरफ्तार

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। लुधियाना पुलिस (Ludhiana Police) ने दो जनों को गैस चुल्हे ठीक करने की आड़ में गैस चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों के कब्जे से छोटे-बड़े 13 सिलेंडर व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबर से मिली सूचना के मुताबक दो व्यक्ति दौलत कॉलोनी लुधियाना में गैस चुल्हे ठीक करने की आड़ में गैस सिलेंडरों में गैस चोरी कर रहे हैं। अगर रेड की जाए तो दोनों को रंगे हाथों काबू किया जा सकता है। Ludhiana News

थाना दरेसी के सहायक थानेदार निर्मल सिंह ने बताया कि सूचना मुताबिक उनके नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने दौलत कॉलोनी गली नम्बर 15 में रेड की तो दो जनों को कुकिंग गैैस के बड़े सिलेंडरों में से छोटे गैस सिलेंडरों में गैस भरकर बेचते को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि काबू किए गए आरोपियों की पहचान सुनील कुमार निवासी न्यू माधोपुरी और लाल बाबू सिंह निवासी दौलत कॉलोनी लुधियाना के तौर पर हुई है। जिनसे पुलिस को 8 बडेÞ सिलेंडर और 5 छोटे सिलेंडरों के अलावा 2 पाईप और एक इलैक्ट्रोनिक कांटा भी बरामद किया है। निर्मल सिंह के मुताबिक पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– मिनिस्टर्स फ्लाइंग स्क्वाड ने 20 लीटर डीजल चोरी करने के आरोप में ड्राइवर को किया काबू