दो दिन पूर्व नेशनल हाइवे के निकट अज्ञात बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम
- पीड़ित प्रोपर्टी डीलर ने तीन युवकों पर लगाया था घटना को कारित करने का आरोप, पुलिस ने तीसरे आरोपी का नही किया कोई जिक्र
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नेशनल हाइवे के निकट प्रोपर्टी डीलर से स्कूटी व मोबाइल लूटने के मामले का पुलिस ने राजफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल व स्कूटी बरामद हुई है। हालांकि पीड़ित प्रोपर्टी डीलर ने तीन युवकों पर घटना कारित करने का आरोप लगाया था, जबकि पुलिस ने तीसरे आरोपी के बारे में कोई जिक्र नही किया है। Kairana News
कोतवाली क्षेत्र के गांव जगनपुर निवासी तरसपाल उर्फ अंकित शर्मा प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य करता है। वह नेशनल हाइवे पर गांव पंजीठ के निकट स्थित जमीन पर प्लाटिंग का कार्य कर रहा है। विगत सोमवार को वह अपनी कॉलोनी के ऑफिस में बैठा था। इसी दौरान दो अलग-अलग बाइकों पर वहां पहुंचे तीन युवक अंकित शर्मा से स्कूटी व मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई थी। मामले में पीड़ित प्रोपर्टी डीलर ने कोतवाली पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कराया था।
बुधवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से प्रोपर्टी डीलर से लूटा गया मोबाइल व स्कूटी बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता मोहसीन व रिजवान निवासीगण मोहल्ला इस्लामनगर कस्बा कैराना बताए। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।
प्रोपर्टी डीलर ने चुनाव जिताने को लिए थे 95 हजार रुपये | Kairana News
पकड़े गए आरोपी मोहसीन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी भाभी गुलशाना पत्नी शौकीन कस्बे के वार्ड संख्या-27 से आम आदमी पार्टी के समर्थन से वार्ड सभासद का चुनाव लड़ी थी। प्रोपर्टी डीलर अंकित शर्मा आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी है। उसने गुलशाना को चुनाव जिताने के लिए उनसे 95 हजार रुपये लिए थे, लेकिन वह चुनाव हार गई। बाद में उन्होंने अंकित शर्मा से पैसे वापिस देने को कहा, जिस पर उसने मात्र 18 हजार रुपये ही वापिस किये। शेष रुपये उसने बाद में देने की बात कही। बार-बार तकाजा करने पर भी अंकित शर्मा ने उन्हें पैसे वापिस नही किये, जिस पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी स्कूटी व मोबाइल छीन लिया।
सीओ ने वीडियो में तीसरे आरोपी का नही किया कोई जिक्र
कोतवाली पुलिस ने दो दिन पूर्व प्रोपर्टी डीलर से स्कूटी व मोबाइल छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को सीओ कार्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित करके पुलिस के वर्कआउट की जानकारी मीडियाकर्मियों से भी साझा की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के सम्बंध में नवनियुक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामसिंह की ओर से एक अधिकृत वीडियो भी जारी की गई है, परन्तु उक्त वीडियो में तीसरे आरोपी का कोई जिक्र तक नही किया गया। जबकि पीड़ित प्रोपर्टी डीलर ने तीन युवकों पर लूट का आरोप लगाया था। सीओ द्वारा तीसरे आरोपी के बारे में मीडिया को जानकारी न देना तमाम सवालों को जन्म दे रहा है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– जालंधर में दो किलो अफीम के साथ दो गिरफ्तार