हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: पुलिस जिला हांसी में लगातार ऑनलाइन फ्रॉड की वारदातें सामने आ रही हैं। जिसमें किसी को डिजिटल अरेस्ट करके, ओटीपी लेकर या लिंक भेज कर खातों से पैसे निकालने के अपराध शामिल है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने मोबाइल फोन पर लिंक भेजकर कोस्टा अप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर एक लाख से ज्यादा रुपए का फ्रॉड करने वाले आरोपी पकंज निवासी नगला कलांई आगरा व सत्यदेव निवासी चूना पुरा धौलपुर राजस्थान हाल आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। Hisar News
पुलिस प्रवक्ता से जानकारी अनुसार आरोपियों ने इसी वर्ष जनवरी में विकास निवासी लाल सड़क हांसी के मोबाइल फोन पर व्हटसप नम्बर से लिंक भेजकर कोस्टा अप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर क्रेडिट कार्ड व सेविंग बैक खाते से 112,500/- रुपए का फ्रॉड किया था। शिकायतकर्ता ने फ्रॉड बारे थाना साइबर क्राइम हांसी में अभियोग अंकित करवाया था। थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के जेल भेज दिया है। Hisar News
यह भी पढ़ें:– Theft: गहनों सहित 2.15 लाख की नकदी चोरी