विदेश भेजने के नाम पर सवा 8 लाख ठगने वाले 2 आरोपी काबू

Kaithal News
Kaithal News: विदेश भेजने के नाम पर सवा 8 लाख ठगने वाले 2 आरोपी काबू

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal Crime News: विदेश भेजने के नाम पर 8.25 लाख की ठगी करने के एक मामले में आरोपी डिफेंस कॉलोनी कैथल निवासी अमन कुमार व गांव कोलेखां निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव हथो जिला जींद निवासी नरेश की शिकायत अनुसार उसकी जिला जींद के गांव ढाकल निवासी विकास के साथ जान पहचान थी। Kaithal News

वह युवाओं को विदेश भेजने का काम करता था। विकास ने कहा था कि अगर उसका कोई जानकार हो तो बता देना उसे बड़ी आसानी से किसी अच्छे देश भेज देगा। एक युवक को विदेश भेजने पर साढ़े 16 लाख रुपये खर्च होंगे। उसने गांव के और उसकी रिश्तेदारी से पांच युवकों को विदेश भेजने को लेकर बात की थी। उनके कागजात आरोपितों के पास भेज दिए थे। विदेश जाने की चाह रखने वालों में उसके गांव के प्रदीप, प्रवीन, खेड़ी शेरखां निवासी सुशील, इस्माइलपुर निवासी अंकित और गौरव शामिल थे। सभी युवकों के कागजात विकास को दे दिए थे। Kaithal News

विकास के कहने पर उसने मार्च 2023 में अलग-अलग आरोपितों को 8.25 लाख रुपये दे दिए थे। उसने पूछा कि युवकों को विदेश कब भेज रहे हो तो वह गुमराह करता रहा। कुछ दिन बाद उसने युवाओं को विदेश भेजने से मना कर दिया और पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना सिविल लाइन में दर्ज कर लिया गया। उक्त दोनो आरोपी भी उक्त ठगी की वारदात में शामिल थे। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:– राहुल गांधी को एसपीजी सुरक्षा दिए जाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here