मस्क ने ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की सीमा का नया अपडेट पेश किया | Twitter New Rules
वाशिंगटन (एजेंसी)। Twitter Update: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने सत्यापित खातों (Twitter Temporary Limit) के लिए उपयोगकताओं द्वारा प्रतिदिन पढ़े जाने वाले ट्वीट्स की संख्या को अपडेट कर 10 हजार कर दिया है। मस्क ने शनिवार को कहा कि ‘एआई करने वाली लगभग हर कंपनी’ ‘बड़ी मात्रा में डेटा’ को स्क्रैप कर रही है। Twitter New Rules
उन्होंने ट्वीट किया कि ‘डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम हेरफेर के चरम स्तर से निबटने के लिए, हमने निम्नलिखित अस्थायी सीमाएं लागू की हैं। सत्यापित खाते प्रति दिन 6000 पोस्ट पढ़ने तक सीमित हैं। असत्यापित खाते प्रति दिन 600 पोस्ट तक सीमित हैं। नए असत्यापित खाते प्रति दिन 300 तक सीमित हैं। Twitter New Rules
Rate limits increasing soon to 8000 for verified, 800 for unverified & 400 for new unverified https://t.co/fuRcJLifTn
— Elon Mu (@elonmu) July 1, 2023
बाद में दिन में मस्क ने कहा कि यह सीमा जल्द ही सत्यापित उपयोगकताओं के लिए प्रति दिन 8,000 पोस्ट, असत्यापित उपयोगकताओं के लिए 800 और नए असत्यापित उपयोगकताओे के लिए 400 तक बढ़ जाएगी। लगभग तीन घंटे बाद, मस्क ने ट्वीट किया कि संख्याएँ अब 10 हजार, 1हजार और 500 हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने सिस्टम में रजिस्ट्रेशन किए बिना पोस्ट देखने की सुविधा भी रद्द कर दी है।
यूजर्स को रेट लिमिट पार होने मिली चेतावनी | Twitter New Rules
आपको बता दें कि शनिवार को दुनियाभर में कई यूजर्स ने ट्वीट करने या फॉलो करने जैसी समस्या की शिकायत की है। कर्इं यूजर्स ने कहा कि उन्हें रेट लिमिट पार होने की चेतावनी का संकेत मिल रहा है। यानी इसका मतलब है कि उन्होंने एक निश्चित अवधि के भीतर ट्वीट करने या नए अकाउंट्स को फॉलो करने की संख्या के लिए निर्धारित साइट की सीमा को पार कर लिया है।
Petrol-Diesel Price Update: पेट्रोल-डीजल के रेट्स को लेकर आया ताजा अपडेट