नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। ट्विटर ब्लू टिक का अब मासिक सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Tick Subscription) 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये रख दिया है। इसका ऐलान ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने खुद किया है। यानि अब लोग अगर ट्विटर ब्लू टिक रखना चाहते हैं तो अब आपको हर महीने 660 रुपये देने होंगे।
To all complainers, please continue complaining, but it will cost $8
— Elon Musk (@elonmusk) November 2, 2022
ये मिलेंगी सुविधाएं
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क के ऐलान से कर्इं लोग खुश दिख रहे हैं और कर्इं लोग नाराज दिख रहे हैं। हालांकि, सीईओ बनने के बाद एलन मस्क लगातार बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं। इन्हीं में से एक है। ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए चार्ज। मस्क के अनुसार लोगों को 3 सुविधा भी दी जाएगी जैसे कि इनमें जल्दी रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता दी जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि लंबे वीडियो और आॅडियो पोस्ट करने की क्षमता भी होगी। साथ ही आधं से ज्यादा विज्ञापन भी इसमें शामिल होंगे।
क्सा है मामला
आपको बता दें कि कुछ दिनों से ट्विटर ब्लू टिक की फीस पर कयास लगाए जा रहे थे। पहले ट्विटर ब्लू का मासिक सब्सक्रिप्शन 19.99 डॉलर यानी करीब 1600 रुपये करने की बात कही जा रही थी। हालांकि मंगलवार रात को एलन मस्क ने फाइनल बता दिया है कि इसके लिए 8 डॉलर प्रति माह भरने होंगे।
जानें, ब्लू टिक कैसे मिलता है
आपको बता दें कि ट्विटर यूजर्स को कंपनी की तय प्रोसेस के बाद ही ब्लू टिक दिया जाता है। किसी भी यूजर की प्रोफाइल पर ये टिक होता है उसका मतलब वो अकाउंट वैरिफाइड होता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।