नई दिल्ली। अप्रैल 2023 में ट्विटर के सीईओ एलन मस्क के ऐलान (Twitter Blue Tick) के बाद सभी के ब्लू टिक हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ट्विटर ने बड़ी हस्तियों के ब्लू टिक हटा दिए हैं। इसमें विराट कोहली से लेकर अमिताभ बच्चन, सीएम योगी आदित्यनाथ, शाहरुख खान और सलमान खान तक के ब्लू टिक हटा दिए गए हैं। वहीं अरबपतियों की बात करें तो भारत के दिग्गज अरबपति रतन टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और गौतम अडानी के ब्लू टिक हटा दिए गए हैं।
ब्लू टिक पाने के लिए क्या करें | Twitter Blue Tick
ट्विटर ने कई हाई-प्रोफाइल यूजर्स के ब्लू टिक को हटा दिया है, जिससे उनकी पहचान की पुष्टि होती है। अब इस ब्लू टिक को पाने के लिए यूजर्स को पैसे चुकाने होंगे। ट्विटर के मुताबिक ब्लू टिक के लिए 900 रुपये मासिक शुल्क देना होता है। इसके साथ ही वेब यूजर्स को 650 रुपये का शुल्क देना होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।