अहमदाबाद। India vs Australia Final World Cup 2023: 19 नवंबर का दिन बहुत ही खास होने वाला है। क्योंकि अहमदाबाद में भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है फाइनल मुकाबला। 20 साल के बाद फिर एक बार दोनों टीमें वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने भिड़ने के लिए खड़ी होंगी। India vs Australia Final
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत-आॅस्ट्रेलिया दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में एक दूसरे का आमना-सामना करेगी। इससे पहले आखिरी बार 2003 के वर्ल्ड कप के फाइनल में दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का मौका है। क्या भारतीय टीम इस इरादे के साथ अहमदाबाद के मैदान पर उतरेगी? दूसरी ओर इस फाइनल मैच का प्लेइंग कंडीशन भी आईसीसी ने पहले ही ऐलान कर दिया है। India vs Australia Final
वैसे तो 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में अहमदाबाद में बारिश के आसार न के बराबर हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट की भी मानें तो रविवार को अहमदाबाद में 19 नवंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इससे तो बारिश की संभावना से इंकार किया जा सकता है। बावजूद इसके मौसम के बारे में कुछ भी कहना कठिन है। ऐसे में यदि बारिश हो भी जाती है तो मैच का क्या होगा, दोनों टीमों पर इसका क्या असर पड़ेगा, जानते हैं समीकरण।
भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में यदि बारिश खलल डालती है और मैच पूरा नहीं हो पाता है तो मैच रिजर्व डे के दिन यानी अगले दिन रखा गया है। अगर बारिश के कारण मैच में बाधा आती है और मैच 20-20 ओवर तक का भी नहीं हो पाता है, तब यह स्थिति बन सकती है कि अंपायर मैच को अगले दिन यानी रिजर्व डे पर ले जाएं लेकिन अंपायरों की पूरी कोशिश रहेगी कि मैच का परिणाम उसी दिन आए। इसके लिए दोनों टीमों की ओर से 20-20 ओवर का खेल होना जरूरी होगा। बता दें कि पहली पारी में यदि मैच 15 ओवर का खेला गया तथा बारिश ने खेल रोक दिया तो फिर उस दिन मैच नहीं हो पाएगा तो रिजर्व डे के दिन मैच जहां पर खत्म हुआ तो वहीं से शुरू होगा।
इसके अलावा यदि रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश हो जाती है और मैच पूरा नहीं हो पाता है तो और दोनों टीमों की ओर से 20-20 ओवर का खेल भी नहीं हो पाता है तो मैच रद्द कर दिया जाएगा। इस स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। जैसा कि 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था, भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से विजेता बनाया गया था।
मैच टाई हुआ तो क्या होगी स्थिति | India vs Australia Final
बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल टाई हो गया था, तब बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था। लेकिन इस बार आईसीसी ने फैसला लेते हुए इस नियम को हटा दिया है। अब यदि फाइनल मैच टाई होता है तो दोनों टीमों को सुपर ओवर खेलने का मौका दिया जाएगा जिससे मैच का फैसला होगा।
यदि सुपरओवर भी टाई हो जाता है तो…
आईसीसी के अनुसार यदि सुपरओवर भी बार-बार टाई होता है तो ऐसी स्थिति में बार-बार सुपर ओवर होते रहेंगे जब तक कि फाइनल का रिजल्ट नहीं निकल आता।