सीधा प्रसारण शाम 7 बजे से (Twenty20 Series)
- विंडीज टीम में नहीं दिखेंगे क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और ब्रैथवेट
- भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत के प्रदर्शन पर होंगी सबकी निगाहें
हैदराबाद (एजेंसी)। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज ऐसे समय हो रही है जब टी20 (Twenty20 Series) विश्व कप के लिए दावेदारी दांव पर है और आईपीएल की 19 दिसम्बर को कोलकाता में होने वाली नीलामी पर सबकी नजर है। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन दोनों टीमों के खिलाड़ियों का अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए दावा मजबूत करेगा और साथ ही उन्हें आईपीएल नीलामी में अच्छी कीमत भी दिला सकेगा।
यह दिलचस्प है कि टी20 (Twenty20 Series) की मौजूदा विश्व चैंपियन टीम विंडीज इस सीरीज में विश्व में 10वीं रैंकिंग के साथ उतर रही है और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विश्व चैंपियन बनाने के बाद कैरेबियाई क्रिकेट में कितनी गिरावट आई है। वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ खेलने से पहले अफगानिस्तान से टी20 सीरीज 1-2 से गंवाई थी जबकि भारत ने बांग्लादेश को 2-1 से हराया था।
- भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में नियमित कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिया था
- इस सीरीज में विराट के लौटने से भारतीय टीम को बल्लेबाजी में मजबूती मिलेगी।
- युवाओं के पास टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका रहेगा ।
- लेकिन विकेटकीपर रिषभ पंत पर सभी निगाहें रहेंगी क्योंकि इस सीरीज में फ्लॉप होने से अब उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।