फिरोजाबाद/जसराना (सच कहूँ न्यूज)। डाक कावड़ अब तक युवा ही लेकर आते थे, लेकिन अब कस्बा में पहली बार महिला डाक कावड़ (Mahila Dak Kawad) को 22 किशोरिया लेने को रवाना हुई है। कस्बा जसराना की मोहल्ला लोधपुरा की किशोरिया डाक कांबड़ लेने के लिए रविवार को सोरोजी के लिए रवाना हो गई। जसराना ब्लाक प्रमुख संध्या राजपूत ने किशोरियों की कावड़ यात्रा को दिखाकर रवाना किया। Firozabad News
वही कस्बा ने लोगो ने किशोरियों की डाक कांबड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साह बर्धन किया। अभी तक डाक कांबड़ का क्रेज युवाओ में ही देखने को मिल रहा था। लेकिन इस बार कस्बा जसराना के मोहल्ला लोधपुरा निबासी 22 किशोरी (लडकियां) भोले बाबा पर जल चढ़ाने को रवाना हुई । रविवार को उनकी डाक कांबड़ को जसराना ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी ने भगबा पताका दिखाकर रबना किया। Firozabad News
किशोरियों का उत्साह देखकर कस्बा के लोगो ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उन्हें रबाना किया। ये किशोरिया 6 घंटे में शोरो जी से गंगा जल लाकर जसराना स्थित प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव पर जल चढ़ाएगी। डाक पावर लाने वाली किशोरियों में पूजा राजपूत, शालिनी राजपूत, संगीत राजपूत, ज्योति राजपूत, रश्मि राजपूत, मनीशा राजपूत, जुली राजपूत, सर्वेश राजपूत, खुशबू राजपूत, विद्या राजपूत, गीता राजपूत, किरण राजपूत, अंकु राजपूत, ऊषा, करिश्मा राजपूत,प्रियंका राजपूत, नेहा राजपूत, सुनैना, संध्या राजपूत, नब्या राजपूत एवम नन्दनी राजपूत आदि किशोरिया है।
यह भी पढ़ें:– महिलाओं को मुफ्त के मोबाइल नहीं सुरक्षा चाहिए: सुमन शर्मा