रेडीमेड कपड़े की 20 दुकानें जलकर हुई राख

Patiala News
Patiala News : पटियाला। आग बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी।

खाली प्लाट में पड़े कूड़े कर्कट में लगी भयंकर आग, लाखों का नुक्सान

  • फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पटियाला के छोटी बारांदरी में शुक्रबार दोपहर 12 बजे के करीब भयानक आग लगने से 20 के करीब कपड़े की दुकानें जलकर राख हो गई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के कार्यालयों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान भले ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची व आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक 20 दुकानें राख में बदल चुकी थीं, जिसमें लाखों का नुक्सान हो गया। जानकारी के अनुसार छोटी बारांदरी में बेअंत सिंह चौक के नजदीक पिछले कई सालों से अस्थायी दुकानें बनी हुई हैं, जहां कई दुकानदार सेल लगाते हैं। रविवार को संडे सेल लगाई जाती है। बताया जा रहा है कि इन दुकानों के पीछे खाली प्लाट में किसी व्यक्ति ने कूड़े कर्कट में आग लगा दी, जिसके बाद आग भड़क गई। Patiala News

दुकानदारों ने बताया कि पाईपें, बांस, त्रिपाल आदि से बनी यह दुकानों काफी समय से यहां थीं और इन्हीं दुकानों के सहारे उनके परिवार की रोजी रोटी चलती है लेकिन आग ने देखते ही देखते उनका सबकुछ तबाह कर दिया। दुकानदार रिंकू ने बताया कि कई दुकानदार अन्य दुकानों का भी सामान लेकर यहां कमिशन बेस पर बेचते थे, लेकिन अब वह दुकानदार तो उनसे पैसे की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि फॉयर बिगे्रड की गाड़ियां पहुंची व उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। वहीं कुछेक दुकानदारों ने हफड़ा दफड़ी में दुकानों के पास खड़े स्कूटर, मोटरसाईकिल व कपड़े निकाल लिए लेकिन इस आग में उनका लाखों का नुक्सान हो गया।

मौके पर पहुंचे कई दलों के नेता | Patiala News

आग लगने की घटना का पता चलते ही शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एनके शर्मा, आप एमएलए अजीत पाल सिंह कोहली के अलावा बीजेपी नेता जैइंदर कौर घटनास्थल पर पहुंची। सभी सियासी नेताओं ने आग लगने से नुकसान पीड़ित परिवार व लोगों से मुलाकात की और इन लोगों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। अकाली उम्मीदवार एनके शर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवारों को पचास हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक का मुआवजा दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:– कल ईवीएम में कैद होगी उम्मीदवारों की किस्मत, 2.14 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान