21 पिस्तौलों सहित गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार

Sangrur News
संगरूर। आरोपियों से बरामद किए गए हथियारों संबंधी जानकारी देते मुखविन्द्र सिंह छीना, एडीजीपी पटियाला रेंज।

संगरूर पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

  • गैंगस्टर रवी बलाचौरिया के कहने पर मंगवाए गए थे हथियार | Sangrur News

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। जिला पुलिस (Police) संगरूर ने अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों से 21 पिस्तौलें बरामद हुई हैं। इस संबंधी प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान मुखविन्द्र सिंह छीना, एडीजीपी पटियाला रेंज ने पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि जिला संगरूर के थाना छाजली की पुलिस को महलां चौक में कुछ संदिग्ध युवक देख भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस पार्टी को शक होने पर जब उनको राऊंडअप कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके बैग में से 21 पिस्तौल बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि इस मौके जो आरोपी पुुलिस ने पकड़े हैं, उनकी पहचान बलजिन्द्र सिंह उर्फ रौक उर्फ रोहित पुत्र गुरमीत सिंह निवासी मकान नम्बर 48 बी., गली नम्बर 2, नजदीक आनन्दपुरी काली सड़क लुधियाना व करन शर्मा पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी मकान नम्बर 251, गली नम्बर 3, नई कुन्दनपुरी सिविल लाईन लुधियाना के रूप में हुई है। इनके खिलाफ थाना छाजली में मामला दर्ज कर जांच अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद जब कथित आरोपियों की जांच की गई तो पता चला कि यह लुधियाना से मध्यप्रदेश में अवैध हथियार लेने गए थे, जहां से वापिस आते हुए बस बदलने के लिए महलां चौक पर उतरे थे, जहां पुलिस पार्टी ने इनको गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ दौरान यह बात सामने आई है कि हथियार उक्त कथित आरोपियों से राजीव कौशल पुत्र सुरेन्द्र कौशल निवासी गांव देहला, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश ने मंगवाया था, व उसने ही मध्यप्रदेश के गैरकानूनी हथियार बनाने वाले लोगों से संपर्क करवाया था। इनसे पूछताछ पर इनके आने-जाने व अन्य खर्च के लिए राजीव कौशल के इशारे पर रूपये ट्रांसफर करने वाले हेमंत मनता पुत्र कुलविन्दर सिंह निवासी वार्ड नम्बर 2, गली नम्बर 6, मकान नम्बर 1636 न्यू बसंत विहार काकूआल रोड लुधियाना, थाना बस्ती जोधेवाल की पहचान कर उसे भी गिरफ्तार किया गया व कथित आरोपी राजीव कौशल को भी जिला जेल फिरोजपुर से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर मामले में गिरफ्तार किया गया। Sangrur News

एडीजीपी ने बताया कि कथित आरोपी राजीव कौशल से पूछताछ दौरान यह बात सामने आई है कि राजीव कौशल का संपर्क रवी बलाचौरिया व लारैंस बिश्नोई के गैंगों के कुछ अपराधियों से है और इसने रवी बलाचौरिया के कहने पर यह हथियार मध्यप्रदेश से मंगवाए थे, जिनको आगे मोहाली, खरड़ व नवांशहर के विभिन्न अपराधियों को सप्लाई करना था। यह हथियार इन अपराधियोंं द्वारा अवैध वसूली और आपसी गैंगवार में इस्तेमाल किए जाने के बारे में भी राजीव कौशल ने बताया है। कथित आरोपी राजीव कौशल से इस काम के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाईल फोन भी फिरोजपुर जेल से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, आगे और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि इस मामले के संबंध में जिला पुलिस संगरूर की टीम द्वारा मध्यप्रदेश के जिला बुरहानपुर से हथियार बनाने वाले आरोपी से पकड़े गए आरोपियों तक पहुंचाने वाले कोरियर जिसकी पहचान गुड्डू बरेला पुत्र पार सिंह निवासी खुमाला, थाना निम्बोला, तहसील और जिला बुरहानपुर, मध्यप्रदेश के तौर पर हुई है, को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ कर हथियार बनाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए हैं। इस मौके पर और भी पुलिस अधिकारी मौजूद थे। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– महिला के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप