मोहाली में हैजा और डायरिया ने पसारे पांव, 21 केस मिले

Mohali News
Mohali News: गांव कुंभड़ा में अधिकारियों और लोगों से बातचीत करते हुए डीसी आशिका जैन।

सिविल अस्पताल में 8 डायरिया के और हैजा का एक मरीज भर्ती

  • डीसी ने रोकथाम के उपाय व जांच के आदेश दिए

मोहाली (सच कहूँ/एमके शायना)। Mohali News: बारिश के बाद जिले में डायरिया और हैजा ने पैर पसार लिए हैं। बारिश के बाद हुए दूषित पानी के कारण हैजा का एक और दस्त के 20 केस मिलने से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल में इस समय 8 डायरिया के और हैजा का एक मरीज भर्ती हैं। बाकी अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं। मोहाली के गांव कुंभड़ा में प्रदूषित पानी के कारण यह बीमारी बढ़ती जा रही है। मोहाली की डीसी आशिका जैन ने मौके पर जाकर अधिकारियों को जल्द से जल्द इसकी रोकथाम के उपाय और जांच के आदेश दिए हैं। Mohali News

मौके पर नगर निगम और जल पूर्ति एवं स्वच्छता अधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर आशिक जैन को बताया कि जिन इलाकों में ये मरीज हैं। उन इलाकों के पीने के पानी के सैंपल लिए गए थे। रिपोर्ट में पानी दूषित पाया गया है। क्षेत्र में पानी की सप्लाई को भी रुकवा दिया गया है। जल एवं आपूर्ति विभाग यह चेक कर रहा है कि पानी कहां से दूषित हुआ। बरसात के कारण सप्लाई को काफी असर हुआ है। कई पाइप लाइनें टूटीं हैं। इसी वजह से शायद यह पानी किसी लाइन में मिक्स हो रहा है और कई लोगों ने लंबे समय से अंडरग्राउंड वॉटर टंकियां साफ नहीं की हैं। जिसकी वजह से भी पानी दूषित हो रहा है।

क्षेत्र में मरीजों को ढूंढने के लिए हो रहा सर्वे | Mohali News

प्रशासन इलाके में मरीजों को ढूंढने के लिए सर्वे कर रहा है। पीने का पानी दूषित पाए जाने के बाद इलाके में टैंकरों से पीने के पानी की सप्लाई की सप्लाई की जा रही है। इसी के साथ आशा वर्करों की ड्यूटी लगाई गई है। जो घर-घर जाकर क्लोरिन की गोलियां दे रही हैं। वहीं, लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एडवाइजरी जारी की गई है कि उभला पानी पिएं, खाना पका हुआ खाएं और साफ-सफाई का ध्यान रखें। Mohali News

यह भी पढ़ें:– पत्नी की हत्या का आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार