इंग्लैंड भेजने के नाम पर ठगे 29 लाख रुपये, दम्पत्ति के खिलाफ मामला दर्ज

Ludhiana News
Ludhiana News: इंग्लैंड भेजने के नाम पर ठगे 29 लाख रुपये, दम्पत्ति के खिलाफ मामला दर्ज

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: जिला लुधियाना की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 29 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में एक दम्पत्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला पुलिस ने सुमित मग्गो, निवासी मौहल्ला फतेहगंज, लुधियाना की शिकायत पर सात महीनों की जांच के बाद दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में सुमित मग्गो ने बताया कि उन्होंने परिवार सहित इंग्लैंड जाना था, जिसके लिए उन्होंने राजपुरा के प्रशांत कपूर व उसकी पत्नी सुदर्शन से संपर्क किया, जिन्होंने उनको विश्वास दिलाया कि वह पूरे परिवार को इंग्लैंड जाने के लिए वर्क वीजा लगवाकर देंगे। Ludhiana News

मग्गो के मुताबिक उन्होंने विश्वास कर उक्त को वीजे लगवाने के लिए 29 लाख रूपये दे दिए लेकिन न ही उन्होंने वीजा लगवाया व न ही उनको उनकी रकम वापिस की। इस दौरान उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। सुमित ने बताया कि कि उक्त पति-पत्नी ने विदेश भेजने के नाम पर उनके साथ 29 लाख की धोखाधड़ी की है। इसलिए उन्होंने पति-पत्नी के खिलाफ 27 मार्च को पुलिस में शिकायत दी। जांचकर्त्ता अधिकारी नरेन्द्र सिंह का कहना है कि थाना डिवीजन नम्बर 3 की पुलिस ने सुमित मग्गो की शिकायत पर प्रशांत कपूर व उसकी पत्नी सुदर्शन, निवासी राजपुरा, मैस. पार्थ व मैस. वीजा क्लीनिक राजपुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– गृह क्लेश में विवाहिता ने खाया जहर, मौत