कैथल (सच कहूँ /कुलदीप नैन)। Haryana Kaushal Rojgar Nigam Limited: जिले में धोखाधड़ी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामले में हरियाणा कौशल के तहत नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपियो ने फर्जी जोइनिंग लैटर मेल पर भेजकर 20 लाख रूपये ठग लिए। सदर थाना पुलिस ने एक महिला सहित कुल 6 लोगो पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जाँच शूरू कर दी है। Kaithal News
दिनेश कुमार वासी बरटा, जिला कैथल ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई नरेश कुमार बेरोजगार है। फरवरी 2023 में उसके ही गांव म से सेवा, विक्रम, उसके घर पर आये। उन्होंने संजीव और नैंसी से मिलवाया। जिन्होंने बतलाया किउनकी सरकार में अच्छी जान पहचान है। वे कौशल रोजगार में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलवा देंगे। उस समय उसके पास उसके ताऊ का लड़का सरपंच सुरजीत सिंह भी आया हुआ था। हम दोनों ने सलाह मशवरा करके कंप्यूटर ऑपरेटर लगवाने की बातचीत करली। हमने 4 सदस्यो की 5 लाख के हिसाब से 20 लाख में बात पक्की कर ली। आरोपियों ने फाइल खर्च के लिए 3 लाख नगद कैश मांगा जो हमने इन्हे दे दिया। Kaithal News
पेमेंट देने के कुछ समय बाद सरपंच सुरजीत के पुत्र अजय व दामाद सोनू सजुमा को इनकी ईमेल आईडी पर कौशल रोजगार की ईमेल आईडी से मिलती जुलती आईडी से 5 मार्च-2023 को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेजें। इसके बाद आरोपी कहने लगे कि जब तक पूरी पेमेंट नही होती तब तक बाकी 2 मेम्बर का काम नहीं होगा। इसके बाद हमने पूरी 20 लाख की पेमेंट इनके खातों में डाल दी। लेकिन पूरी पेमेंट डालने के बाद भी आरोपी उसे गुमराह करते रहे। न तो आरोपियों ने नौकरी ही लगवाई और न ही रुपए वापिस किए। Kaithal News
सदर थाना कैथल के जांच अधिकारी एएसआई विक्रम सिंह ने बताया कि दिनेश की शिकायत पर सेवा वासी बरटा, विक्रम वासी बरटा, संजीव वासी सांघन, नैन्सी पत्नी संजीव कुमार, जसपाल वासी सांघन, गुरमीत कुंडू मोहलखेड़ा के खिलाफ मामला दर कर लिया गया है। Kaithal News