कैथल जिले की 20 ग्राम पंचायतें हुई टीबी मुक्त, डीसी ने किया सम्मानित

Kaithal News
TB Mukt Panchayat : कैथल जिले की 20 ग्राम पंचायतें हुई टीबी मुक्त, डीसी ने किया सम्मानित

टीबी का इलाज संभव, घबराने की जरूरत नहीं : डॉ. रेनू चावला सिविल सर्जन | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। TB Mukt Panchayat: टीबी मुक्त ग्रामीण भारत अभियान के तहत जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक किए गए सर्वे के अनुसार जिले के 20 गांव टीबी मुक्त पाए गए। डीसी प्रशांत पंवार ने इन ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में स्मृति चिह्न और प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया और बधाई दी। Kaithal News

डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाकर लोगों को उत्साहित कर रहा है। जो पंचायत टीबी मुक्त हो गई हैं उन्हें सम्मानित किया गया है। उन्होंने सम्मानित होने वाली ग्राम पंचायतों से आह्वान किया कि वे इस टीबी मुक्त गांव के स्टेटस को बरकार रखें। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी व जिला क्षयरोग अधिकारी, ब्लॉक पंचायत अधिकारी चयनित पंचायतों से ग्राम सरपंच व ग्राम सचिव ने भाग लिया।

ये पंचायते हुई सम्मानित | Kaithal News

गांव मंझेड़ी, बुडनपुर गुजरान, छन्ना जाटान, हरनौला, जनेदपुर, सुल्तानिया करतारपुर, कसौली, खेड़ी दाबन, मेगा माजरा, फर्श माजरा, डडवाना, धेरडू, भालंग, दुमाड़ा, कलासर, नरवलगढ़, सिल्ला खेड़ा, बदनारा, जठेड़ी तथा मुन्नारेहड़ी।

ये हैं टीबी के लक्षण

सीएमओ रेनू चालवा ने कहा कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी होने, खांसी के साथ बलगम या खून आने, सांस लेने पर सीने में दर्द होने, बेचैनी और थकान महसूस होने, शरीर में दर्द बने रहना, रात में बुखार व पसीना आना तथा भूख कम लगना और वजन घटना आदि है। इस प्रकार के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और इलाज लें।

टीबी का इलाज संभव

सीएमओ रेनू चालवा ने कहा कि टीबी का इलाज संभव है। टीबी के मराजों को प्रोटीनयुक्त भोजन, पर्याप्त मात्रा में पानी व तरल पदार्थ, फल व सब्जियां आदि लें। वहीं सभी प्रकार के नशे (बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, तंबाकू, शराब) चाय, तला हुआ खाना, मसालेदार खाना आदि का परहेज करें। Kaithal News

सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला ने बताया कि राज्य क्षयरोग कार्यालय, पंचकूला से आई टीम के द्वारा सर्वे व रिर्काड के आंकलन करने के उपरान्त कुल 20 ग्राम पंचायते चयनित की गई। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने गांवों के लिए कुछ पैरामीटर निर्धारित किए हुए थे। इन पैरामीटर को पूरा करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा की सैनी सरकार प्रदेश की 433 अवैध कॉलोनियों को करेगी नियमित, 1 जुलाई से पहले होंगी ये वैध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here