युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर हड़पे 24 लाख रुपए, फर्जी वीजा व टिकट बनवाया

Jalandhar News
युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर हड़पे 24 लाख रुपए, फर्जी वीजा व टिकट बनवाया

धमतान साहिब (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। हरियाणा के जींद जिला के एक युवक से ऑस्ट्रेलिया का वीजा लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी (Visa Fraud) का मामला सामने आया है। शातिर ठग ने पीड़ित से 24 लाख रुपये हड़पने के बाद नकली वीजा व टिकट थमा दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। Fraud News

जींद जिले के धमतान साहिब वासी मनोज कुमार पुत्र भले राम ने बताया कि उसकी ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए दिल्ली वासी दीपेश चक्रवेदी से बातचीत हुई। दीपेश चक्रवेदी ने बताया कि वह उसका वीजा लगवा देगा। मैने विस्वास करके 3 अलग अलग चेको के माध्यम से दीपेश के इंदुसिन्ध बैंक खाते में कुल 24 लाख रुपये डलवा दिए। पैसे डलवाने के बाद दीपेश ने मुझे ऑस्ट्रेलिया का वीजा व टिकट दे दिया। मुझे बाद में पता चला कि वीजा व टिकट दोनो ही नकली है। जब मैंने उसके ऑफिस में जाकर पता करना चाहा तो वह वहां से भाग चुका था। इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ ठगी हुई है। पुलिस ने मनोज कुमार की शिकायत के आधार पर दिल्ली वासी दीपेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके दीपेश की तलाश शुरू करदी है। Fake Visa

यह भी पढ़ें:– यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! जीन्द-हिसार स्पेशल रेलसेवा के समय में आंशिक परिवर्तन