एक दिन में मिले 24 संक्रमित, संख्या हुई 69
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। एक दिन की गिरावट के बाद रविवार (Sirsa News) को एक बार फिर जिले में कोरोना के मामलों में उछाल आया है। रविवार को एक साथ 24 मरीज मिलने से जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है। इनमें से एक मरीज सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन है। जबकि 68 मरीज होम आइसोलेशन में है। कोरोना की चौथी लहर में सरसा शहर का एरिया कोरोना हॉट-स्पॉट बना हुआ है। अब तक सरसा शहर में 45 संक्रमित मिल चुके है। दूसरे नंबर पर नाथूसरी चौपटा क्षेत्र है, जहां 18 संक्रमित सामने आ चुके है।
यह भी पढ़ें:– डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की मुरीद हुई राजस्थान की पुलिस
रविवार को सरसा शहर व डबवाली से 5-5 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। इसके अलावा कालांवाली व नाथूसरी चौपटा से 4-4, रानियां व बडागुढा से दो-दो व माघोसिंघाना तथा चौटाला से एक-एक संक्रमित मिला है। इसके अलावा रविवार को तीन मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। जिला में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.20 प्रतिशत है। अब तक जिलाभर से 7 लाख 39 हजार 840 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, (Sirsa News) जिनमें से 34 हजार 351 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिला में 33 हजार 735 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
521 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। जिला में अब तक 547 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। उप सिविल सर्जन डा. बुधराम ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रफ्तार पकड?े लगा है। सभी लोगों को कोविड-19 नियमों का पालन करना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।