सुनाम उधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंंद)। Sunam Udham Singh Wala News: स्थानीय शहरी पुलिस ने चोरी किए बाईक पर सवार होकर जा रहे एक व्यक्ति को चाईना डोर के 25 गट्टू सहित काबू किया है। इस मौके थाना सिटी सनाम में डीएसपी हरविन्दर सिंह खैहरा ने बताया कि एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चाहल के निर्देशों अनुसार उनकी सुपरविजन में थाना प्रमुख प्रतीक जिन्दल के नेतृत्व में सहायक थानेदार शाम सिंह सहित पुलिस पार्टी माता मोदी चौंक पर मौजूद थे तो उनको मुखबिर ने बताया कि बलविन्दर सिंह उर्फ बिन्दर, निवासी कुलार खुर्द जिसने बाईक चोरी की है पर सवार होकर चाईना डोर बेचने के लिए टिब्बी रवीदासपुरा सुनाम की तरफ जा रहा है। Sangrur News
अगर उसकी योजनाबन्द तरीके नाकाबन्दी की जाए तो बलविन्दर सिंह को चोरी की बाईक सहित चाईना डोर के साथ काबू किया जा सकता है, जिस पर इंस्पैक्टर प्रतीक जिन्दल मुख्य अधिकारी थाना सिटी सुनाम के आदेशों के अनुसार सहायक थानेदार शाम सिंह ने पुलिस पार्टी सहित योजनाबद्ध तरीके से बलविन्द्र सिंह को काबू कर उससे 25 गट्टू चाईना डोर सहित चोरी की बाईक सहित काबू किया। इस मौके डीएसपी हरविन्द्र सिंह खैहरा ने बताया कि उससे आगामी पूछताछ की जा रही है व यह चाईना डोर हरियाणा से लेकर आया था। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Deoband: जीआरपी की अनदेखी से देवबंद रेलवे स्टेशन के बाहर ई रिक्शा चालक कर रहे मनमानी