नशे ने बना दिया बाइक चोर, चार सालों से चंडीगढ़ और पानीपत में थे सक्रिय

Panipat News
Panipat News: नशे ने बना दिया बाइक चोर, चार सालों से चंडीगढ़ और पानीपत में थे सक्रिय

पानीपत और चंडीगढ़ से चुराई 25 बाइक बरामद, दो गिरफ्तार

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। Panipat News: सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों आरोपी 4 साल से पानीपत व चंडीगढ़ में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे। आरोपी मंगलवार को चोरी की एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर बाइक चोरी की अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए पानीपत आए थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने यूपी के सहारनपुर के भटपुरा गांव में आरोपी अखिल के प्लाट से चोरी की 24 बाइक बरामद की है। दोनों आरोपी पहली बार पुलिस पकड़ में आए है। Panipat News

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बुधवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में सीआईए टू पुलिस की एक टीम मंगलवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान चौटाला रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर छाजपुर गांव की और से चौटाला रोड होते हुए सिवाह जीटी रोड की तरफ आ रहे है। युवकों के पास बाइक चोरी की होने की संभावना है।

पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए चौटाला रोड पर स्टेडियम के पास नाकाबंदी कर बाइक सहित दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अखिल निवासी भटपुरा सहारनपुर व कर्ण नवासी ककराला सहारनपुर यूपी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने बाइक के कागजात मांगे तो दोनों युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त बाइक दिसम्बर 2023 में असंध रोड पर गैलेक्सी अस्पताल के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में राजेंद्र पुत्र मंगल सिंह निवासी कालखा लौहारी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

20 बाइक चंडीगढ से चोरी की | Panipat News

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पानीपत में बाइक चोरी की अन्य 4 वारदातों के अतिरिक्त चंडीगढ की 20 बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ दोनों आरोपी नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने व शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए दोनों आरोपियों ने मिलकर एक एक कर पानीपत व चंडीगढ़ में बाइक चोरी की उक्त 25 वारदातों को अंजाम दिया।

दोनों आरोपी मिलकर पानीपत व चंडीगढ से बाइक चोरी कर चोरीशुदा बाइक को यूपी के सहारनपुर के भटपुरा गांव में आरोपी अखिल के प्लाट में छुपाकर खड़ी कर देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की 22 स्पलेंडर, 2 प्लसर व 1 एचएफ डिलक्स बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। Panipat News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here