Transfer: 14 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित 28 के तबादले

Chandigarh News
Punjab Transfers: बॉर्डर पर भेजे तहसीलदार व नायब तहसीलदार, नहीं मिली किसी को पोस्टिंग

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Transfer: पंजाब पुलिस में बड़े फेरबदल के तहत शुक्रवार को 14 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) समेत 28 अधिकारियों के तबादले किए गए। गृह सचिव के जारी आदेश के मुताबिक तबादले तुरंत प्रभाव से होंगे। बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक पारीक मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप गर्ग की जगह लेंगे, जिन्हें एआईजी इंटेलीजेन्स बनाया गया है। Chandigarh News

बठिंडा में श्री पारीक की जगह खन्ना एसएसपी अमनीत कोंडल को लाया गया है। मुक्तसर के एसएसपी भगीरथ सिंह मीना को मानसा एसएसपी नानक सिंह के स्थान पर भेजा गया है। नानक सिंह को पटियाला एसएसपी बनाया गया है और पटियाला एसएसपी वरुण शर्मा को एसएसपी सड़क सुरक्षा बल के अलावा एआईजी प्रोविजिनिंग पंजाब बनाया गया है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– देश में विमान पायलटों की कमी नहीं: सरकार