विदेश भेजने के नाम पर 28 लाख की ठगी

Sirsa News
Fraud: विदेश भेजने के नाम पर 28 लाख की ठगी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Fraud: शहर के सुखसागर कॉलोनी निवासी एक युवती से विदेश भेजने के नाम पर करीब 28 लाख रुपए की ठगी किए जाने व राशि वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दिनेश व ब्रिलिएंट-वी मार्श बरनाला रोड के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुखसागर कॉलोनी निवासी ज्योति ने बताया कि वह 12वीं कक्षा पास है। 2022 में उसने पी.टी.ई. भी की है। Sirsa News

जनवरी 2024 में उसने विदेश जाने का मन बनाया, जिसपर उसने आरोपी दिनेश से संपर्क किया। कागजात देखकर दिनेश ने कहा कि आपका स्टडी वीजा इगलैंड (यूके) का लगवा दूंगा, जिसमें आपका करीब 12-13 लाख रुपए खर्चा आएगा और वीजा आपका एक नंबर में होगा। 31 मार्च 2024 तक आपका वीजा लगकर आपका एडमिशन इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी में करवा दूंगा। दिनेश पर विश्वास कर उसने 17 जनवरी 2024 को 50 हजार रुपए नकद व सारे दस्तावेज, जिसमें असल पासपोर्ट व अपने पढ़ाई से संबंधित सभी दस्तावेज दे दिए। Sirsa News

आरोपी ने एक्सीस बैंक, शाखा वैदवाला में उसका खाता खुलवाया। इसके बाद दिनेश ने उससे संपर्क करते हुए कहा कि आपको आपके अकाउंट में 20 लाख रुपए की एक एफडी दिखानी होगी, ताकि हम आपके वीजा के लिए एप्लाई कर सकें। इस पर उसने अपने घरवालों से कहा और उन्होंने इंतजाम करके 20 लाख रुपए आरोपी को दिए। आरोपी ने 24 जनवरी 2024 को किसी विक्रम गेरा के खाते से उसके खाते में 20 लाख रुपए जमा करवाए और उससे 20 लाख की एक एफडीआर बनवाई गई। उसी दिन आरोपी ने उससे अकाउंट से संबंधित सभी कागजात जैसे पासबुक, खाली चैक बुक पर उसके हस्ताक्षर करवाए, एटीएम व अन्य संबंधित सारे दस्तावेज ले लिए। जब उसने बैंक में जाकर पता किया तो पता चला कि आरोपी ने अकाउंट में मोबाइल नंबर भी अपना खुद का दे रखा है, जिससे वह अपनी इच्छा अनुसार बैंक ट्रांजैक्शन करता है।

30 जनवरी 2024 को आरोपी ने कहा कि आपको 6,62650 रुपए जमा करवाने पड़ेंगे तभी आपका वीजा लग सकता है। जिस पर उसने अपने पिता से उपरोक्त राशि के लिए बताया और उसके पिता ने पैसों का इंतजाम करके 23 जनवरी 2024 को आरोपी के कहे अनुसार अकाउंट में जमा करवाए। आरोपी ने कहा कि आपका वीजा मार्च महीने में आ जाएगा और आपको 31 मार्च से पहले-पहले इंग्लैंड भेज दूंगा। मार्च 2024 में उसने आरोपी से कई बार संपर्क किया और वीजा के बारे में पूछा तो वह बहाने बनाता रहा है और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आरोपी ने 30 जनवरी 2024 के बाद भी उससे कई बार 1 लाख से अधिक नकद राशि मंगवाई। जब उसने दिनेश से कहा कि उसे कोई वीजा नहीं लगवाना है, मुझे मेरे पैसे और सभी दस्तावेज वापिस कर दो। Sirsa News

जिस पर आरोपी ने एक डिप्लोमा 23 अप्रैल 2024 का बना हुआ उसके व्हाट्सएप पर भेजा और कहा कि 662250 रुपए की राशि का यह डिप्लोमा बनवा दिया है। यदि तुम्हें अपना वीजा लगवाना है तो इसके लिए अलग से पैसे लगेंगे, जिस पर प्रार्थिया ने आरोपी को वीजा लगाने से साफ मना कर दिया और कहा कि मुझे मेरे सभी कागजात व बैंक से संबंधित सभी दस्तावेज व मेरे खाली चैकों पर साइन की हुई चैक बुक वापस दी जाए। जिस पर आरोपी ने कहा कि 10 लाख रुपए दे दो, तब मैं आपको आपके सभी कागजात व चैक बुक वापस दूंगा। आरोपी ने उसे धमकी दी कि मैं आपको कोई दस्तावेज नहीं दूंगा। शिकायत में ये भी कहा गया कि आरोपी ने धमकी दी कि उसकी ऊपर तक पहुंच है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– NEET Exam: ‘आप’ ने नीट में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन किया, परीक्षा रद्द कराने की माँग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here