चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Punjab Ashirwad Yojana: पंजाब की सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही आशीर्वाद योजना के तहत अनुसूचित जाति के लाभार्थी परिवारों के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। Chandigarh News
डॉ. कौर ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान आशीर्वाद योजना के तहत 12 जिलों से प्राप्त 3922 आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए 20 करोड़ रुपये की राशि जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि सहायता प्राप्त करने वालों में अमृतसर के 1476, बरनाला के 56, फरीदकोट के 111, फिरोजपुर के 389, श्री फतेहगढ़ साहिब के 84, फाजिल्का के 188, कपूरथला के 216, लुधियाना के 767, मानसा के 96, श्री मुक्तसर साहिब के 152, रूपनगर के 89 और एस.बी.एस. नगर के 298 लाभार्थी शामिल हैं। Chandigarh News
इस योजना के तहत निम्न आय वर्ग के परिवारों से संबंधित कन्या के विवाह के लिए 51,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि लाभार्थियों को वित्तीय सहायता डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है, ताकि पूरी पारदर्शिता और त्वरित सहायता सुनिश्चित की जा सके। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– Property Tax: प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने पर निगम ने की गैस एजेंसी दफ्तर सहित 6 संपत्तियां सील