कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न मामलों से सम्बंधित बीस शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र पांच शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया है। शनिवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव ने की। Kairana News
इस दौरान सरकारी चकरोड को कब्जामुक्त कराने, राशन कार्ड बनवाने, बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलवाने, गंदे पानी की निकासी, सरकारी भूमि से कब्जा हटवाने आदि से सम्बंधित बीस शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र पांच का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। शेष शिकायती-पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। इस दौरान एएसपी संतोष कुमार सिंह, तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार राहुल सिंह आदि अधिकारीगण मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– ‘समाज व राष्ट्रहित को समर्पित पत्रकारिता का लिया संकल्प’