20वें जयपुर ज्वैलरी शो का भव्य शुभारंभ

Jaipur News
Jaipur News: 20वें जयपुर ज्वैलरी शो का भव्य शुभारंभ

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Jaipur News: रत्न एवं आभूषण उद्योग राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है, जो राजस्थान के जीडीपी का 17 प्रतिशत है। जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) युवाओं के स्किल डवलपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्हें रत्न एवं आभूषणों की समृद्ध विरासत को बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। विश्व का सबसे बड़ा जेम बोर्स जयपुर में स्थापित किया जाना चाहिए और राज्य सरकार इस पहल का समर्थन करेगी। यह बात राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 20वें जयपुर ज्वैलरी शो के उद्घाटन के अवसर पर कही। Jaipur News

राठौड़ ने जयपुर एयरपोर्ट के पास 100 एकड़ की जगह पर दिल्ली के भारत मंडपम जैसी कन्वेंशन सुविधा विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा। नेशनल जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल ऑफ इंडिया (एनजीजेसीआई) के चेयरमैन प्रमोद डेरेवाला ने कहा कि जयपुर में 4 किलोमीटर के दायरे में दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स (सेज), एक एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रीयल पार्क (ईपीआईपी), जेम्स एंड ज्वेलरी इंस्टीट्यूट, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, वर्ल्ड क्लास लेबोरेटरी और जेम बोर्स स्थापित किए जा रहे हैं। Jaipur News

ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन, संयम मेहरा ने कहा कि जेजेएस अब देश का ‘कुंदन मीना कैपिटल’ बन गया है। जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी), रीजनल चेयरमैन, निर्मल कुमार बरड़िया ने घोषणा की, कि आगामी जेम बोर्स का क्षेत्रफल 43,828 वर्ग मीटर होगा, तथा इसका कुल निर्माण क्षेत्र 30 लाख वर्ग फीट होगा। Jaipur News

जेजेएस के मानद सचिव, राजीव जैन ने इस वर्ष की जेजेएस की विशेषताओं और परंपराओं पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व, जेजेएस के चेयरमैन, विमलचंद सुराणा ने कहा कि जेमफील्ड्स, 15 प्रतिष्ठित सदस्यों के साथ प्रमुख रूबी प्रमोशन पार्टनर के रूप में, जेजेएस के लिए अद्वितीय प्रतिष्ठा लेकर आया है। शो के उद्घाटन समारोह का संचालन जेजेएस के प्रवक्ता अजय काला ने किया। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि निर्मल कुमार बरड़िया, प्रमोद डेरेवाला और संयम मेहरा थे। अतिथियों ने जेजेएस शो गाइड का विमोचन किया। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– कैराना से आगरा के लिए परिवहन निगम की बस सेवा पुनः शुरू