Punjab Sarkar: सीएम के काफिले में शामिल हुई ‘थार’ गाड़ियां

Punjab Sarkar
Punjab Sarkar: सीएम के काफिले में शामिल हुई ‘थार’ गाड़ियां

सीएम के काफिले के लिए 12 थार गाड़ियां हुई अलॉट | Punjab Sarkar

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Punjab Government News: पंजाब सरकार के काफिले में अब ‘थार का टशन’ देखने को मिलेगा। सीएम भगवंत मान के काफिले से लेकर कैबिनेट मंत्रियों के काफिले में चलने वाले सुरक्षा कर्मी जल्द ही थार गाड़ियों में दिखेंगे। पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के काफिले के लिए 12 थार गाड़ियां अलॉट की हैं और इन्हें काफिले में शामिल कर दिया गया है, साथ ही कुछ कैबिनेट मंत्रियों के काफिले में भी थार गाड़ियां जोड़ी गई हैं। साथ ही एस्कॉर्ट गाड़ियों को भी थार में बदला जा रहा है, जिससे जब भी कोई कैबिनेट मंत्री या वीआईपी पंजाब में यात्रा करेगा, उसे एस्कॉर्ट करने के लिए थार गाड़ियां ही मिलेंगी। Punjab Sarkar

हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के काफिले में थार गाड़ियों को शामिल करने पर उनकी सुरक्षा में तैनात अधिकारी ज्यादा खुश नहीं हैं, क्योंकि थार गाड़ियों में बैठकर सुरक्षा कर्मी उस स्तर की फुर्ती से सुरक्षा नहीं दे सकते, जो वे अब तक जीपसी गाड़ियों में बैठकर प्रदान करते आए हैं। सूत्रों के अनुसार, पंजाब में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और वीआईपीज की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी लंबे समय से जीपसी गाड़ियों का प्रयोग करते आ रहे हैं। साथ ही सुरक्षा कर्मियों के नजरिए से जीपीसी गाड़ी को अधिक उपयुक्त माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से पंजाब में जीपीसी के स्थान पर थार गाड़ियों को शामिल करने का फैसला लिया गया। Punjab Sarkar

यह भी पढ़ें:– Bribe Case: 1500 रु. रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी नामजद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here