नई दिल्ली। सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश में हर वर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन सशस्त्र बलों के कर्मचारियों की बेहतरी के लिए धन जुटाने के लिए भारतीय झंडे, बैच, स्टिकर व अन्य सामान बेचे जाते हैं। भारतीय सैनिकों, नाविकों और वायुसैनिकों के सम्मान में यह दिन वर्षों से मनाया जा रहा है। वहीं सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर बहन हनीप्रीत इन्सां ने ट्वीट कर ट्वीट पर लिखा कि भारतीय🇮🇳 सशस्त्र बलों के वीर नायकों ने हमेशा मातृभूमि की महिमा के लिए डटकर संघर्ष किया है। इस #ArmedForcesFlagDay पर, देशभक्ति, बहादुरी लिए आइए हम उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करें!
https://twitter.com/insan_honey/status/1600379562499911680
सशसत्र सेना झंडा दिवस का इतिहास
वर्ष 1949 से पूरे भारत में 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाा है। यह दिन उन शहीदों और सैनिकों का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और देश के लिए जाने देने तक से कभी पीछे नहीं हटे। 28 अगस्त 1949 को भारत के तत्कालीन रक्षामंत्री के अधीन एक समिति का गठन किया गया और 7 दिसंबर को प्रतिवर्ष झंडा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।