तुर्की विमानों का इराक में कुर्दिश आतंकियों के ठिकाने पर हमला

Turkish Planes, Attack, Iraq, Kurdish Hideouts

तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दाेगन ने आशय का किया दावा

अंकारा (Varta):

तुर्की के लड़ाकू विमानों ने इराक के कांदिल पहाड़ों में आतंकी संगठन कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की बैठक पर हमला किया जिसमें एक शीर्ष आतंकवादी के ढेर होने का दावा किया जा रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दाेगन ने शनिवार को इस आशय का दावा किया। तुर्की सेना ने उत्तरी इराक में पीकेके को लक्ष्य कर कांदिल पर बम बरसाये। तुर्की ने संभावना जतायी है कि इराक-ईरान सीमा के पास उस स्थान पर आतंकवादी समूह के शीर्ष कमांडरों का ठिकाना है।

कनाल 7 टेलीविजन के साथ साक्षात्कार में श्री एर्दाेगन ने कहा कि तुर्की लड़ाकू विमानों ने कांदिल पहाड़ों में एक बैठक स्थल को निशाना बनाया जहां पीकेके के उच्च पदस्थ सदस्य मौजूद थे। उन्होंने कहा सेना जल्द ही हवाई हमलों के नतीजे घोषित करेगी। तुर्की ने हाल ही में कांदिल पहाड़ों में संभावित जमीनी हमले की चेतावनियों को बढ़ा दिया है।

श्री एर्दोगन ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ चर्चा की थी और दोनों क्षेत्रीय सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सहमत हुए थे। उत्तरी इराक का कांदिल पर्वत ईरान और इराक के बीच की सीमा के करीब स्थित है। बगदाद में इराक की सरकार पर ईरान का महत्वपूर्ण प्रभाव है।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।