तुर्की अमेरिका के साथ वार्ता के लिए तैयार

Turkey

तुर्की (Turkey) अमेरिका के साथ जारी विवादों के समाधान के लिए वार्ता करने के लिए तैयार है

अंकारा (एजेंसी)।  तुर्की (Turkey) के विदेश मंत्री मेवलुत काउसोगलू ने बुधवार को राजधानी अंकारा में राजदूतों के साथ बातचीत में कहा कि यदि तुर्की को कोई खतरा उत्पन्न न किया जाए तो वह अमेरिका के साथ विवादों पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

तुर्की के यूरोपीय संघ के साथ प्रगाढ़ संबंध हैं और ये संबंध एक बार फिर से सामान्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह यूरोपीय उपायुक्त फ्रैंस टीमरमैन्स के साथ मुलाकात कर तुर्की के लोगों को वीजा में छूट दिये जाने को लेकर बातचीत करेंगे।

ईद के बाद तुर्की और रूस के बीच वीजा मुक्त यात्रा पर वार्ता होगी। तुर्की का बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के तुर्की की ओर कड़े रुख के कारण नाटो के सहयोगी देशों के मध्य विवाद गहराता जा रहा है और तुर्की की मुद्रा लीरा सबसे निचले स्तर पर पहुंच गयी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।