अंकारा (एजेंसी)। तुर्की की राजधानी अंकारा में अमेरिकी दूतावास (American Embassy) के समीप सोमवार को कुछ हमलावरों ने गोलीबारी की। सीएनएन तुर्क ब्राडकास्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि घटना सुबह पांच बजे की है।
गोलीबारी में सुरक्षा चौकी की एक खिड़की को नुकसान पहुंचा, हालांकि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है जो हमले को अंजाम देने के बाद एक कार से फरार हो गये।
यह हमला तुर्की में अंकारा और वाशिंगटन के एक अमेरिकी पादरी की सुनवाई के समय हुआ। इस घटना को तुर्की में एक अमेरिकी पादरी के खिलाफ मुकदमे को लेकर दोनों देशों के बीच तल्खी से जोड़कर देखा जा रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।