Telangana Tunnel Collapsed: तेलंगाना में सुरंग ढही, 8 लोग फंसे! जीवित रहने की संभावना बहुत कम!

Telangana Tunnel News
Telangana Tunnel Collapsed: तेलंगाना में सुरंग ढही, 8 लोग फंसे! जीवित रहने की संभावना बहुत कम!

Telangana Tunnel Collapsed: श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग में आठ लोगों को फंसे पिछले 48 घंटे हो गए, जिन्हें बाहर निकालने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए तेलंगाना के मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने सोमवार को कहा कि फंसे हुए श्रमिकों के बचने की संभावना ‘बहुत कम’ है। Telangana Tunnel News

एक मीडिया रिपोर्ट में मंत्री के हवाले से बताया गया कि बचावकर्मियों को अभियान चलाने में भारी परेशानी हो रही है क्योंकि सुरंग कीचड़ और मलबे से भरी है, जिसकी वजह से फंसे लोगों को निकालना मुश्किल हो रहा है।

मंत्री का ब्यान

तेलंगाना में सुरंग ढहने की दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने बताया कि ईमानदारी से कहूं तो उनके बचने के चांस बहुत, बहुत, बहुत, बहुत कम हैं। क्योंकि, मैं खुद घटनास्थल का निरीक्षण कर चुका हूँ जोकि (दुर्घटना स्थल से लगभग 50 मीटर दूर) था। जब हमने तस्वीरें लीं, तो सुरंग का अंत दिखाई दे रहा था और सुरंग के 9 मीटर व्यास में से – लगभग 30 फीट, उस 30 फीट में से, 25 फीट तक कीचड़ जमा था। Telangana Tunnel News

Patna Accident: ट्रक-ऑटो की टक्कर, 7 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here