टूण्डला पुलिस ने किया अधजले शव मिलने की घटना का अनावरण
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: 30 नवंबर को मौहम्मदाबाद से प्रतापपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव अधजली हालत में पडा मिला था। मृतक की शिनाख्त गुड्डु उर्फ उस्मान अली पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी ग्राम मौहम्मदाबाद थाना टूण्डला के रूप में हुई थी। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार हत्याभियुक्त ओमप्रकाश द्वारा जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम पाचं भाई हैं, जिसमें वो सबसे छोटा है। पिताजी के नाम कोई जमीन नहीं है केवल एक मकान है जो गांव मौहम्मदाबाद रोड पर है। एक हिस्से में मेरा भाई प्रमोद व एक हिस्से में मैं रहता हूं। Firozabad News
मकान के विवाद के समय गुड्डू ने हमारे भाई प्रमोद की मदद की थी और मुझको धमकी दी थी। इधाए योजना के अनुसार सोनू ने मुझसे गुड्डू को कॉल कराया। हम तीनों ने तार से गला दबाने के बाद गुड्डू के सिर पर ईंट से वार किया। बाद में उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके ऊपर पैट्रोल छिड़ककर आग लगा कर जला दिया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांस अमित तोमर मय सर्विलांस टीम, निरीक्षक अपराध कृष्णस्वरुप पाल आदि शामिल रहे। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Civil Hospital: भाजपा महिला मोर्चा टीम ने नागरिक अस्पताल का किया निरीक्षण