तुलसी पत्ती और नमक जीभ के छाले ठीक करने में सहायक

गर्मी में पेट की समस्याएं बढ़ने से मुंह और जीभ पर छाले ज्यादा निकलते हैं। इसमें तुलसी कारगर है। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लामेट्री और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। अगर दिन में 3-4 बार सेंधा नमक और 2-3 तुलसी की पत्तियों को चबाते हैं तो राहत मिलेगी। छालों पर बर्फ लगाने से दर्द और सूजन घटती है। छालां में नमक से आराम मिलता है। नमक में सोडियम क्लोराइड होता है, जो छाले के दर्द और सूजन को कम करता है। यह किटाणुरोधी भी है। एक छोटी चम्मच बराबर नमक को एक कप गुनगुने पानी में मिलाकर सुबह शाम कुल्ला करें। मुंह के संक्रमण से बचाव होगा। दांतों में पायरिया और दुर्गन्ध की समस्या नहीं होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।