मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सर्व धर्म समभाव की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए आज विद्यालय में तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं पूनम शर्मा और राशि अरोड़ा ने विशेष योगदान देकर इसे सफल बनाया। Mirapur News
इसके साथ ही विद्यालय में क्रिसमस दिवस का उल्लासपूर्वक आयोजन किया गया। प्री-प्राइमरी वर्ग के सभी बच्चे सैंटा क्लॉज़ की पोशाक में सजे-धजे विद्यालय पहुंचे, जिससे कार्यक्रम में उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन में वे शिक्षिकाओं ज़ेबा ख़ान और विभूति कौशिक ने विशेष भूमिका निभाई। Mirapur News
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा, डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा, मैनेजर शिखा शर्मा, और प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को तुलसी पूजन और क्रिसमस के महत्व के बारे में जागरूक किया और सभी के प्रयासों की सराहना की। यह आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने का एक सराहनीय प्रयास था। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– Kota News: इस दिन से प्रारंभ होगा सुपोषित मां अभियान का तीसरा चरण