अबोहर के दो गांवों में लगी आग

Fire

पशुओं के लिए नोहरों में रखी 21 ट्रॉली तूड़ी जलकर राख

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) अबोहर के दो अलग-अलग गांवों में नोहरें में पशुओं के लिए स्टॉक की गई तूड़ी को अचानक आग (Fire) लग गई। जिससे किसानों का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। आगजनी की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें:– भाजपा नेत्री पर जानलेवा हमला करने वाले पारिवारिक मैंबरों पर केस दर्ज

जानकारी के अनुसार गांव डंगरखेड़ा निवासी प्रभुदयाल ने अपने नोहरें में पशुओं के लिए तूड़ी जमा कर रखी थी। जिसे रविवार को अचानक आग (Fire) लग गई। उसने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक उसकी 6 ट्रॉली के करीब तूड़ी जलकर राख हो गई थी। इसी प्रकार से गांव धरांगवाला के निकट रुहेड़ियांवाली में भी एक नोहरें में रविवार को आग लग गई। गांव के सरपंच वरिंदर कुमार ने बताया कि उनके गांव के सुरिंदर कुमार के नोहरे में रखी करीब 15 ट्रॉली तूड़ी आगजनी में जल गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।