मानसा (सच कहूँ न्यूज)। Mansa News: तलवंडी साबो पॉवर लिमिटेड (टीएसपीएल) ने अपने समूह कर्मचारियोें, मजदूरों को सुरक्षा हित्त दो दिवसीय औद्यागिक सुरक्षा ट्रेनिंग दी। यह ट्रेनिंग कार्यक्रम डायरैक्टर आॅफ फैक्ट्रीज पंजाब द्वारा पंजाब इंडस्ट्रियल सुरक्षा कौंसिल के साथ मिलकर किया गया। इस मौके उद्योग जगत से संबंधित वक्ताओं व सुरक्षा विशेषज्ञों ने मजदूरों की सुरक्षा जैसे जरूरी नियमों पर चर्चा की। Mansa News
इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन विशाल सिंघला डिप्टी डायरैक्टर फैक्ट्री बठिंडा, साहिल गोयल डिप्टी डायरैक्टर फैक्ट्री संगरूर, अनिल शर्मा सुरक्षा अधिकारी एनएफएल बठिंडा व रविन्द्र ठाकुर टीएसपीएल ओएंडएम प्रमुख द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में टीएसपीएल की प्रबंधन टीम में सीईओ पंकज शर्मा, मानवीय साधन स्रोत अधिकारी अभिलाषा मालवीया, संचालन व देखभाल प्रमुख रविन्दर ठाकुर व अंकुर गुप्ता टीएसपीएल के मुख्य रखरखाव अधिकारी, सौरभ रावत सेहत सुरक्षा व पर्यावरण (एचएसई) के प्रमुख व वातावरन, सामाजिक व प्रशासन (ईऐसजी) के उप प्रमुख भी उपस्थित रहे।
इन दो दिवसीय ट्रैनिंग के दौरान सभी वक्ताओं ने सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने व औद्योगिक क्षेत्र में स्वास्थ्य व सुरक्षा की महत्तता को और बढ़ाने के लिए विचार किया। इस सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ वक्ता सुहरंगशू साहा, डॉ. दलीप गुरू गोबिन्द सिंह रिफाईनरी), नरेश पठाणिया रेडक्रास सोसायटी बठिंडा, नरेन्द्र बस्सी उप प्रमुख वार्डन सिविल डिफैंस, बठिंडा आदि औद्योगिक सुरक्षा व कर्मचारियों व मजदूरों की सुरक्षा संबंधी बात करते पंकज शर्मा ने कहा कि इस मामले में वह अपनी वचनबद्धता पर कायम हैं। Mansa News
यह भी पढ़ें:– ब्लैक में डीएपी बेचने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- पर्यटन मंत्री