ट्रंप ने पुतिन से कहा-सैनिकों की जान बख्श दी जाए!

US News
ट्रंप ने पुतिन से कहा-सैनिकों की जान बख्श दी जाए!

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से अनुरोध किया है कि वे रूसी सेना से घिरे हजारों यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्श दें। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने गुरुवार को पुतिन से फोन पर बात की, जो अच्छी और उपयोगी रही। US News

ट्रंप ने स्पष्ट रूप से जगह का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा रूस के कुर्स्क क्षेत्र की ओर था, जिसे यूक्रेन ने अपने कब्जे में ले लिया था और वहां रूसी सेना आगे बढ़ रही थी। गुरुवार को पुतिन ने इस इलाके का दौरा किया और वहां की सैन्य स्थिति का जायजा लिया। ट्रंप ने लिखा कि हमारी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बहुत अच्छी और उपयोगी बातचीत हुई। इस खून-खराबे वाले भयानक युद्ध को खत्म करने की बड़ी संभावना है, लेकिन इस समय हजारों यूक्रेनी सैनिक पूरी तरह रूसी सेना से घिरे हुए हैं और बेहद मुश्किल स्थिति में हैं। मैंने पुतिन से जोर देकर अनुरोध किया कि उनकी जान बख्श दी जाए। यह बहुत भयानक नरसंहार होगा, जैसा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद कभी नहीं देखा गया।

हालांकि, यूक्रेन के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि उनके सैनिकों ने कुर्स्क में बेहतर सुरक्षा रणनीति अपनाई है।इस बीच, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ गुरुवार को बातचीत के लिए मॉस्को पहुंचे। उसी दिन रूसी राष्ट्रपति ने युद्धविराम की योजना पर सैद्धांतिक सहमति जताई, लेकिन साफ किया कि कुछ शर्तें पूरी होने के बाद ही वह इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। मुख्य रूप से, रूस चाहता है कि युद्धविराम के दौरान यूक्रेन अपनी सेना न बढ़ाए और उसे हथियार न दिए जाएं। अमेरिका ने 30 दिन का युद्धविराम प्रस्तावित किया, जिसे यूक्रेन ने सऊदी अरब के जेद्दा में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और यूक्रेनी अधिकारियों की बैठक में स्वीकार कर लिया। US News

Rajasthan Weather Update: मेघगर्जन के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here