आईएस का आॅनलाइन प्रचार-प्रसार किया
वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि सीरिया में आतंकवादी संगठन आईएस में शामिल होने (Trump stopped the return of the woman involved in the IS) के लिए देश छोड़ चुकी अमेरिकी महिला को स्वदेश लौटने की अनुमति नहीं दी जायेगी। ट्रम्प ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘मैंने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को निर्देश दिया है, और वह भी पूरी तरह सहमत हैं कि आईएस में शामिल हुई होदा मुथाना को स्वदेश लौटने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’इससे पहले पोम्पियो ने कहा कि होदा अमेरिकी नागरिक नहीं है और उसे अमेरिका लौटने की अनुमति नही दी जाएगी क्योंकि उसे ऐसा करने का कानूनी अधिकार नहीं है।
एक सामाचार पत्र ने होदा के वकील के हवाले से बताया कि उनकी मुवक्किल अमेरिका लौटकर न्यायिक प्रणाली का सामना करना चाहती हैं। होदा हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के एक साल बाद 2014 में आईएस में शामिल होने के लिए अमेरिका के राज्य अलबामा को छोड़कर सीरिया चली गयी और वहां आतंकवादी संगठन में शामिल हो गयी। उसका डेढ़ वर्ष का बेटा है और अब उसे एहसास हुआ है कि आतंकवादी समूह में शामिल होने के लिए सीरिया जाना उसकी भूल थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होदा ने सीरिया में रहने के दौरान अपने अमेरिकी साथियों को हमला करने के लिए उकसाने का प्रयास किया और आईएस का आॅनलाइन प्रचार-प्रसार किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।