ट्रंप ने अमेरिकी स्मारकों की सुरक्षा के लिए कार्यकारी आदेश पर किये हस्ताक्षर

Trump signed executive order to protect American monuments
वाशिंगटन l अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने स्मारकों, मूर्तियों को बचाने के मद्देनजर एक कार्यकारी विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जिन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान स्मारकों को नुकसान पहुंचाया है उन्हें जेल जाना होगा। ट्रंप ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “मुझे अमेरिकी स्मारकों और मूर्तियों की रक्षा करने वाले एक बहुत ही मजबूत कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने का विशेषाधिकार मिला था। हमारे महान देश के खिलाफ कानून विरोधी प्रदर्शन करने वालों को जेल की सजा काटनी पड़ेगी।” पिछले कुछ हफ्तों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बर्बरता की जिसमें अमेरिका के ऐतिहासिक आंकड़ों के स्मारकों को नष्ट कर दिया था जिसके कारण इस पर लगाम लगाने के लिये ट्रंप ने कार्यकारी विधेयक पर हस्ताक्षर कियेे। दरअसल, अमेरिका के मिनेपॉलिस शहर में अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लाॅयड की 25 मई को पुलिस हिरासत में मौत हो गयी थी। उनके मौत का एक वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी नाराजगी है। इस वीडियो में एक श्वेत पुलिस अधिकारी जॉर्ज फ्लाॅयड नाम के एक निहत्थे अश्वेत व्यक्ति की गर्दन पर घुटना टेककर उसे दबाता दिखता है। इसके कुछ ही मिनटों बाद 46 वर्षीय जॉर्ज फ्लाॅयड की मौत हो गयी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।